Up Bhulekh Real Time Khatauni- उत्तर प्रदेश की सरकार ने वहा के लोगो को भूमि के सम्पूर्ण जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए upbhulekh के नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल शुरु किया है , जिसके तहत वहा के लोग अपनी भूमि संबधित सारी जानकारी जैसे खतौनी, खसरा नंबर, और अन्य भूमि रिकॉर्ड्स आदि अपने घर बैठे मोबाइल फ़ोन में देख सकते है ,इस पोर्टल की मदद से लोग यूपी के लोग अपने घर बैठे अपनी जमीन या प्लाट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अपने जमीन का रिकॉर्ड उसका नक्शा खसरा खतौनी की नकल जमाबंदी आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं इस पोर्टल की मदद से सरकारी कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आती है तथा भ्रष्टाचार जैसे अपराध की कमी होती है तथा नागरिकों अपने समय की बचत भी होती है आज के इस आर्टिकल में हम रियल टाइम खतौनी की नक़ल कैसे देखे आसन भाषा में बताएँगे | (Up Bhulekh Real Time Khatauni)
रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें –
- रियल टाइम खतौनी को देखने के लिए सबसे पहले आपको upbhulekh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | https://upbhulekh.gov.in
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर बहुत सारी सर्विसेज के ऑप्शन देखेंगे उसमें से आपको रियल टाइम खतौनी की नकल देखे वाला ऑप्शन चूज करना होगा|

- जैसे ही आप रियल टाइम खतौनी की नकल देखकर ऑप्शन चूज करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखेगा उसे दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें |

- अब आपको जिस भू भाग का रियल टाइम खतौनी चाहिए उसे जगह का जनपद, तहसील तथा गांव को सेलेक्ट करना होगा |

-
- अब खतौनी को देखने के लिए स्क्रीन पर आए गए विकल्प में से एक विकल्प का चयन करके खोजें बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब एक बार फिर से आपके सामने कैप्चा कोड दिखेगा उसे सही से दर्ज करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा |

- जैसे ही आप सबमिट कर के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर रियल टाइम खतौनी की नकल आ जाएगी |

यह भी पढ़े –
